Last Updated: Monday, May 21, 2012, 09:17
वाशिंगटन : नाटो प्रमुख ने कहा है कि वर्ष 2014 में युद्धरत अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं के हटने के बाद भी अमेरिका समेत संगठन के अन्य सदस्य देश उससे (अफगानिस्तान से) अपना नाता नहीं तोड़ेंगे।
नाटो के महासचिव एंड्रेस फोग रासमुसेन ने कल शिकागो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, वर्ष 2014 के अंत तक जब अफगानिस्तान अपनी पूरी जिम्मेदारी उठा लेगा हमारा युद्ध अभियान समाप्त हो जाएगा। लेकिन हम वहां से हटेंगे नहीं। जब हस्तांतरण समाप्त हो जाएगा तो नाटो अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने और उन्हें सलाह देने के एक नए अभियान का नेतृत्व करेगा। शिकागो में नाटो सम्मेलन के पहले दिन के अंत में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आज की बातचीत का मुख्य बिन्दु अफगानिस्तान रहा। उन्होंने बताया कि बैठक में दुनिया के 60 नेताओं ने भाग लिया। यह अफगानिस्तान के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता का मजबूत संकेत भेज रहा है।
रासमुसेन ने कहा, अफगानिस्तान को स्थिर और सुरक्षित बनाने के लिए हमने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जैसा कि हमने लिस्बन में राष्ट्रपति करजई (हामिद) से कहा था कि अफगानिस्तान के लिए हमारा संयुक्त लक्ष्य वर्ष 2014 के अंत तक वहां के सुरक्षा बलों को देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बनाना है और हम सही दिशा में बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के सुरक्षा बल वर्तमान में अपने देश के 50 प्रतिशत लोगों को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं और जल्दी ही यह आंकड़ा 75 प्रतिशत पहुंच जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 14:47