अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी इसी साल: ओलोंद

अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी इसी साल: ओलोंद

काबुल : फ्रांस के नए राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने आज काबुल में कहा कि अफगानिस्तान में तैनात सभी फ्रांसीसी युद्धक सैनिकों की इस वर्ष के अंत तक स्वदेश वापसी हो जाएगी लेकिन कुछ प्रशिक्षणकर्मी वहां पर नवगठित अफगान सुरक्षा बलों की मदद के लिए रहेंगे।

ओलोंद ने कहा कि फ्रांसीसी युद्धक सैनिकों ने अफगानिस्तान में अपना मिशन पूरा कर लिया है और अब उनका वहां से हटने का समय आ चुका है। सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी समयपूर्व है और इसे अमेरिका और अन्य सहयोगी देशों के साथ समन्वित किया जाएगा।

उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस वर्ष के अंत तक यहां कोई युद्धक सैनिक नहीं रहेगा।’ ओलोंद सैनिकों से मिलने और तय समय से एक वर्ष पहले फ्रांसीसी युद्धक सैनिकों की वापसी की योजना के बारे में करजई से चर्चा करने के लिए विमान से अफगानिस्तान पहुंचे। सुरक्षा कारणों से उनकी यात्रा की पूर्व घोषणा नहीं की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 19:04

comments powered by Disqus