अफगानी वीडियो से ब्रिटेन हैरान और परेशान

अफगानी वीडियो से ब्रिटेन हैरान और परेशान

लंदन : तालिबान द्वारा व्याभिचार के आरोप में सार्वजनिक रूप से एक महिला की हत्या किए जाने के वीडियो को लेकर ब्रिटेन सकते में है। ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग का कहना है कि इस वीडियो को देखकर वह ‘हैरान और निराश’ हैं।

ब्रिटिश सरकार ने इस ‘खेदजनक’ कार्रवाई की निंदा की है और अफगानिस्तान सरकार से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आह्वान किया है। हेग ने अपने कल के बयान में कहा था, ‘इस रिपोर्ट को देखकर मैं हैरान और निराश हूं। इस तरह की खेदजनक घटनाएं अफगानिस्तान में लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए विशेष सुरक्षा की जरूरत को रेखांकित करती हैं।’

विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि ब्रिटिश सरकार अपनी समकक्ष अफगानी सरकार, कई गैरसरकारी संस्थाओं और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति बेहतर करने के लिए काम कर रही है । अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी 22 वर्षीय महिला की सार्वजनिक रूप से हत्या किए जाने के भयानक वीडियो को देखकर इस युद्धप्रभावित देश में महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण की वकालत की है।

परवान प्रांत की प्रवक्ता रोशना खालिद ने बताया कि इस महिला ने कट्टरपंथी तालिबानी उग्रवादी समूह के एक सदस्य से शादी की थी, जिसे एक अन्य तालिबानी कमांडर के साथ व्याभिचार के आरोप में मार दिया गया। एक घंटे के अंदर ही उसे दोषी घोषित करार दिया गया और उसे उसके गांव कोल में ही गांववालों के सामने गोली मार दी गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 11:28

comments powered by Disqus