Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 22:40
मजार-ए-शरीफ : उत्तरी अफगानिस्तान में कल दो बार आए भूकंप के झटकों के कारण मकान गिरने और भूस्खलन होने से करीब 70 लोगों के मारे जाने की आशंका है। कल हिंदूकुश पहाडी क्षेत्र में आधे घंटे से भी कम समय के अंतराल पर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के एक दिन बाद भी मलबों में 70 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं और बचावकर्मी इन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि मलबे में दबे लोगों के बचे होने की संभावना काफी कम है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं।
प्रांतीय गवर्नर ने कहा कि दबे लोगों के मारे जाने की आशंका है क्योंकि बड़ी मात्रा में मलबा है और उसे हटाना दुष्कर काम है। उन्होंने बताया कि मशीनों की मदद ली जा रही है लेकिन इससे कामयाबी मिलने की उम्मीद कम ही है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से बागलान प्रांत के बुर्का जिले में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 22:40