अब इटली की मैगजीन में केट की टॉपलेस तस्वीर

अब इटली की मैगजीन में केट की टॉपलेस तस्वीर

अब इटली की मैगजीन में केट की टॉपलेस तस्वीरलंदन/पेरिस: फ्रांस की `क्लोजर` पत्रिका के बाद अब इटली की `चाइ` पत्रिका ने डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन की आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित की है। इससे पहले फ्रेंच पत्रिका ने इसी तरह की तस्वीरें प्रकाशित की थीं। इस बीच शाही परिवार ने निजता के हनन का हवाला देकर अपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित करने के लिए फ्रेंच पत्रिका के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया। मामले में हालांकि किसी को नामजद नहीं किया गया है।

शोबिजस्पाई डॉट कॉम के मुताबिक, `चाइ` के पास धूप सेंकते मिडलटन की 200 आपत्तिजनक फोटो है। चाइ पत्रिका के आवरण पृष्ठ पर प्रिंसेस के तीन आपत्तिजनक फोटो प्रकाशित किए गए हैं। इसका खुलासा शनिवार को इतालवी समाचार पत्रों एवं टेलीविजन की `कोर्ट स्कैंडल , द क्वीन इज न्यूड!` नाम की रिपोर्ट से हुआ।

`चाइ` के सम्पादक सिगनोरिनी ने ट्विटर पर कहा कि क्वीन से सीधे फोन आने पर भी वे इन तस्वीरों को प्रकाशित करने से नहीं रुकते। उन्होंने यह बात ट्विटर पर इस सम्बंध में प्रश्न पूछे जाने पर कही।

उन्होंने कहा, "ये तस्वीरें उस वक्त ली गईं, जब दम्पति छत पर थे। ये सार्वजनिक स्थान से ली गईं, इसलिए इसमें निजता के हनन का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।" (एजेंसी)


(तस्वीर साभार: kanyinulia.blogspot.com)

First Published: Monday, September 17, 2012, 20:17

comments powered by Disqus