अब डेनिश पत्रिका में छपी केट की टॉपलेस तस्वीरें

अब डेनिश पत्रिका में छपी केट की टॉपलेस तस्वीरें

अब डेनिश पत्रिका में छपी केट की टॉपलेस तस्वीरें
कोपनहेगन : ब्रिटेन के शाही परिवार के कड़े तेवरों के बावजूद डेनमार्क की एक पत्रिका ने गुरुवार को राजकुमार विलियम की पत्नी केट की टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित कर दीं। केट की कई तस्वीरें डेनिश पत्रिका ‘सी ओक होएर’ (देखिए और सुनिए) ने प्रकाशित की हैं।

केट की 26 तस्वीरों में से 14 प्रकाशित की गई हैं। इससे फ्रांस, आयरलैंड, इटली और स्वीडन में इस तरह की तस्वीरें प्रकाशित की गई थीं। केट की टॉपलेस तस्वीरें सबसे पहले फ्रांस की पत्रिका ‘क्लोजर’ ने प्रकाशित की थीं। इसको लेकर ब्रिटेन के शाही परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसी के बाद प्रमुख हस्तियों के निजी जीवन में प्रेस के दखल को लेकर बहस शुरू हो गई थी। डेनिश पत्रिका के एक स्वीडिश सहायक प्रकाशन ने भी केट की तस्वीरों को प्रकाशित किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 17:14

comments powered by Disqus