Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 19:36
लंदन : आतंकवादी संगठन अलकायदा ने पश्चिमी देशों के सैन्य ठिकानों एवं आधिकारिक इमारतों पर हमले के लिए महिला शाखा ‘बुर्का ब्रिगेड’ का गठन किया है।
अलकायदा की ओर से जारी ऑनलाइन फिल्म में महिला सदस्यों को मशीनगन, रॉकेट लांचर सहित कई घातक हथियारों को चलाते दिखाया गया है।
ब्रिटिश टैबलॉयड ‘द सन’ के अनुसार अलकायदा से जुड़े एक समूह ने संभवत: रूस के युद्धग्रस्त क्षेत्र चेचेन्या से महिला आतंकियों की भर्ती की है।
जानकारों का कहना है कि महिला आतंकवादियों पर उनके पुरुष साथियों के मुकाबले कम संदेह होगा, इसी के मद्देनजर अलकायदा ने महिला ब्रिगेड तैयार की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 19:31