अब भी खतरा बने हैं परमाणु हथियार: ओबामा - Zee News हिंदी

अब भी खतरा बने हैं परमाणु हथियार: ओबामा

सिओल : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने  चेतावनी दी कि परमाणु हथियारों के खतरे की चुनौती बनी हुई है जबकि अब भी बहुत से बुरे तत्व इन खतरनाक हथियारों की तलाश में लगे हुए हैं । उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व की सुरक्षा इस बात पर निर्भर करेगी कि वैश्विक समुदाय ने क्या कदम उठाया ।

 

ओबामा ने  परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, ‘इन खतरनाक सामग्रियों की तलाश में अब भी बहुत से खतरनाक लोग लगे हुए हैं और ये खतरनाक सामग्री अब भी कई जगहों पर असुरक्षित है। इसमें बहुत ज्यादा की जरूरत नहीं है-इस साम्रगी का थोड़ा सा हिस्सा- हजारों निर्दोष लोगों की जीवन लीला समाप्त कर सकता है । यह एक अतिशयोक्ति नहीं है । यह एक वास्तविकता है जिसका हम सामना कर रहे हैं।’

 

ओबामा ने कहा कि हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने विश्व की परमाणु सामग्री को सुरक्षित बनाने के लिये पिछले दो साल में कई कदम उठाये हैं फिर भी परमाणु आतंकवाद का खतरा अब भी प्रबल चुनौती बना हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 19:08

comments powered by Disqus