Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 18:22
एथेंस : नई सरकार को लेकर मंगलवार को हुई बातचीत नाकाम रहने के बाद अब यूनान नये सिरे से चुनाव कराने के कगार पर खड़ा है। उम्मीद जताई गई है कि नये चुनाव 17 जून को होंगे। इससे पहले यूनान में छह मई को भी चुनाव हुए थे लेकिन राजनीतिक दलों के बीच सरकार बनाने को लेकर एक राय नहीं बन सकी।
सोशलिस्ट पासोक पार्टी के नेता इवानगेलोस वेनिजेलोस ने कहा कि हम बहुत बुरे हालातों के बीच कुछ दिन में फिर से चुनाव की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूनान के लोगों को अब देश की भलाई के लिए सही फैसले लेने चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 23:52