अब विकीलीक्स के निशाने पर ‘स्ट्रैटफोर’ - Zee News हिंदी

अब विकीलीक्स के निशाने पर ‘स्ट्रैटफोर’

लंदन : सनसनीखेज खुलासे करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने अमेरिका स्थित निजी खुफिया एजेंसी ‘स्ट्रैटफोर’ के पचास लाख से ज्यादा गोपनीय इमेल प्रकाशित करने शुरू कर दिए।

 

गोपनीय खुलासे करने वाली इस वेबसाइट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि ये इमेल जुलाई 2004 से दिसंबर 2011 के दौरान के हैं। इनसे स्ट्रैटफोर के ‘मुखबिरों, भुगतान संरचना, भुगतान शोधन तकनीक और मनोवैज्ञानिक तरीकों’ का खुलासा होगा।

 

विज्ञप्ति में कहा गया है ‘इस सामग्री से पता चलता है कि एक निजी खुफिया एजेंसी कैसे काम करती है, कैसे वह लोगों को अपने व्यावसायिक और सरकारी ग्राहकों के लिए निशाना बनाती है।’ विकीलीक्स ने दावा किया कि उसके पास स्ट्रैटफोर के डाव केमिकल, लॉकहीड मार्टिन जैसी विशाल निजी कंपनियों और अमेरिकी घरेलू सुरक्षा विभाग, अमेरिकी मरीन और अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी जैसी सरकारी एजेंसियों के साथ गोपनीय संबंध होने के सबूत हैं।

 

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे अभी ब्रिटेन में हैं। वह स्वीडन प्रत्यर्पण के विरोध में मुकदमा लड़ रहे हैं। स्वीडन बलात्कार, यौन उत्पीड़न के आरोपों के तहत उनसे पूछताछ के लिए उनका प्रत्यर्पण चाहता है। विकीलीक्स लंबे समय से यह कहता आ रहा है कि असांजे को स्वीडन भेजे जाने पर उन्हें स्टाकहोम तुरंत अमेरिका के हवाले कर देगा।

 

वर्ष 1996 में जॉर्ज फ्राइडमैन ने स्ट्रैटफोर की स्थापना की थी। यह एजेंसी खुद को भूराजनैतिक विश्लेषण संबंधी सेवा प्रदान करने वाली संस्था बताती है। टैक्सास स्थित इस एजेंसी के अनुसार, यह अपने वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से सूचनाएं जुटाने के लिए पारंपरिक तरीकों से अलग, खुफिया तरीका अपनाती है। विकीलीक्स ने यह भी दावा किया कि स्ट्रैटफोर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख हामिद गुल को अपनी मानद सदस्यता दी हुई है और उसके पास इसके सबूत हैं। अमेरिका के कूटनीतिक केबलों के अनुसार, गुल ने 2006 में अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय बलों पर आईईडी हमले की योजना बनायी थी।

 

विकीलीक्स ने यह सबूत होने का भी दावा किया कि स्ट्रैटफोर ने 1984 में भारत के भोपाल में हुए डाउ केमिकल्स-यूनियन कार्बाइड गैस कांड में पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी तथा उनका विश्लेषण किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 12:28

comments powered by Disqus