अब स्वस्थ है दुनिया की तीसरी छोटी बच्ची - Zee News हिंदी

अब स्वस्थ है दुनिया की तीसरी छोटी बच्ची

लॉस एंजिलिस: जन्म लेने वाले दुनिया के सबसे छोटे बच्चों में से एक बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उसने करीब पांच माह इन्क्यूबेटर में गुजारे हैं।

 

गुलाबी कपड़ों और इसी रंग के कंबल में लिपटी मेलिंडा स्टार गुइडो को लॉस एंजिलिस काउंटी यूएससी मेडिकल सेंटर के बार टेलीविजन कैमरों और फोटोग्राफरों की भीड़ के बीच कल धूमधाम से ले जाया गया।

 

गत 30 अगस्त को जब मेलिंडा का जन्म हुआ था तब वह महज 269 ग्राम की थी। वह इतनी छोटी सी थी कि डाक्टरों के हाथ में समा जाती थी। माना जा रहा है कि वह जीवित रहने वाली दुनिया की तीसरी और अमेरिका की दूसरी सबसे छोटी बच्ची है। उसकी मां ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि अंतत: हम उसे घर ले जा रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 11:17

comments powered by Disqus