अबुधाबी में दो भारतीय कामगार जिंदा दफन

अबुधाबी में दो भारतीय कामगार जिंदा दफन

दुबई : अबु धाबी में एक सीवर परियोजना की खुदाई के दौरान रेत ढहने से दो भारतीय कामगार जिंदा दफन हो गए। पुलिस ने आज बताया कि 35 वर्षीय राम कुमार और 28 वर्षीय सेल्वराज कल शाम एल एन के अल जाफरानिया इलाके में रेत में जिंदा दब गए।

एल एन पुलिस निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल हमाद अजलान अल अमीमी ने बताया कि एल एन पुलिस आपरेशन कक्ष को घटनास्थल पर मौजूद एक कामगार की ओर से सीवेज परियोजना स्थल पर रेत ढहने की सूचना मिली।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि अल मकाम पुलिस थाने, सिविल रक्षा दल , आपात और जन सुरक्षा विभाग तथा सुरक्षा निगरानी विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्होंने दो शव बरामद किए । पुलिस घटना की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 21:20

comments powered by Disqus