अबू हमजा के प्रत्यर्पण पर अंतरिम रोक

अबू हमजा के प्रत्यर्पण पर अंतरिम रोक

अबू हमजा के प्रत्यर्पण पर अंतरिम रोकलंदन : आतंकवाद के मामलों में खुद को अमेरिका प्रत्यर्पित करने से रोकने के लिए प्रयासरत मुस्लिम धर्मगुरू अबू हमजा को आज उस वक्त थोड़ी राहत मिली जब यहां की एक अदालत ने मामले की सुनवाई तक प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी।
मानवाधिकार संबंधी यूरोपीय अदालत की ओर से अपील खारिज होने के बाद मिस्र में पैदा हुए हमजा और दूसरे संदिग्ध अल-फव्वाज ने लंदन के हाई कोर्ट में प्रत्यर्पण के आदेश को चुनौती दी थी। हमजा सहित कुल चार लोगों को प्रत्यर्पित किए जाने का प्रयास ब्रिटिश सरकार की ओर से किया जा रहा है।

न्यायिक कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश ने इन लोगों के आवेदनों पर विचार किया और सुनवाई को स्थगित कर दिया। इन लोगों को अमेरिका भेजने पर फिलहाल अदालत ने रोक लगाई है। न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई की तिथि जल्द तय करने का आदेश दिया है। उधर, गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूरोपीय अदालत के आदेश के बाद इन लोगों को अमेरिका प्रत्यर्पित करने का प्रयास जारी रखा जाएगा। यूरोपीय अदालत ने हमजा और चार अन्य लोगों की अपील को खारिज करते हुए कहा था कि इन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है। इन लोगों की दलील थी कि अमेरिका में उनके साथ अमानवीय व्यवहार होगा। अमेरिका में ये लोग आतंकवादी हमलों और अलकायदा को मदद पहुंचाने जैसे कई मामलों में वांछित हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 21:52

comments powered by Disqus