Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 19:20
दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रशासन ने अबूधाबी स्थित एक निजी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है जिससे 1,300 से अधिक छात्रों का शैक्षणिक भविष्य अधर में पड़ गया है।
इंडियन इस्लाही इस्लामिक स्कूल ने बीते 15 सितंबर को बच्चों के अभिभावकों को सूचित किया कि अबूधाबी शिक्षा परिषद (एडीईसी) ने स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है। स्कूल के बाहर गेट पर इसकी सूचना के लिए बोर्ड भी लगा दिया गया है जिस पर लिखा है यह 1 अप्रैल, 2014 से बंद हो जाएगा।
बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि स्कूल बंद हो जाने से उनके बच्चों की पढ़ाई कैसे आगे बढ़ेगी। समाचार पत्र ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहसिन के. ने बताया कि स्कूल में फिलहाल 1,310 बच्चे पढ़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 19:20