अब्दुल कलाम को चीन में पढ़ाने का न्योता

अब्दुल कलाम को चीन में पढ़ाने का न्योता

अब्दुल कलाम को चीन में पढ़ाने का न्योताबीजिंग : चीन ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को पीकिंग विश्वविद्यालय में पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया है और उन्हें छात्रों के साथ काम करने के लिए उनकी पसंद की प्रयोगशाला बनाने की भी पेशकश की है।

सरकार समर्थित बीजिंग फोरम की ओर से निमंत्रण पर पहली बार चीन के दौरे पर गए कलाम इस पेशकश से काफी प्रसन्न थे लेकिन उन्होंने कहा कि यह सबकुछ उनके कार्यक्रम पर निर्भर करेगा।

यह पूछने पर कि क्या वह पढ़ाने के लिए अक्सर बीजिंग आएंगे, 82 वर्षीय कलाम ने कहा, ‘मैं एक शिक्षक हूं। मैं अमेरिका में बतौर प्रोफेसर पढ़ाता हूं और ज्ञान जहां भी ले जाए मैं वहां उसे बांटने के लिए जाऊंगा। विशेष तौर पर मुझे युवाओं से मिलना अच्छा लगता है और मैं उनके ज्ञानवर्धन में अंशदान देना चाहूंगा।’

गुरुवार रात कलाम से साथ मुलाकात में पीकिंग विश्वविद्यालय के अध्यक्ष झु शान्लु ने उन्हें यह पेशकश की।

कलाम के सचिव एच. शेरिडॉन के कहा कि उन्हें वर्ष में एक बार अपने पसंद का विषय पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है। विषय कुछ भी हो सकता है, विज्ञान, प्रौद्योगिकी या फिर मानवता।

कलाम शनिवार को औपचारिक तौर पर पीकिंग विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 18:47

comments powered by Disqus