अब्दुल हलीम बने मलेशिया के सुल्तान - Zee News हिंदी

अब्दुल हलीम बने मलेशिया के सुल्तान

 

कुआलालंपुर : मलेशिया में 84 वर्षीय अब्दुल हलीम मुअज्जम शाह की मंगलवार को ताजपोशी की गई। इसके साथ ही अब्दुल हलीम सबसे बुजुर्ग संवैधानिक सुल्तान बन गए हैं।

 

केदाह प्रांत के सुल्तान अब्दुल हलीम ने तेरेंगानु के सुल्तान मिजान जैनल आबिदीन की जगह ली है। 13 वें सुल्तान के तौर पर जैनल आबिदीन का कार्यकाल सोमवार को ही समाप्त हुआ है।

 

अब्दुल हलीम ने मलेशिया के नए संघीय महल में एक चमचमाते पीले रंग के हॉल में सैकड़ों गणमान्य अतिथियों के बीच शपथ ग्रहण किया। इस समारोह का प्रसारण पूरे देश में किया गया।

 

अब्दुल हलीम को दोबारा सुल्तान चुना गया है। पहली बार वह 21 जनवरी 1970 से 20 सितंबर 1975 तक सुल्तान रहे थे। 43 साल की उम्र में सुल्तान बनने के बाद वह मलेशिया के सबसे कम उम्र के सुल्तान की श्रेणी में शुमार हो गए थे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 20:40

comments powered by Disqus