अब्दुल्ला से मिला भारतीय विदेश मंत्रालय का दल, नशीद की सुनवाई रद्द

अब्दुल्ला से मिला भारतीय विदेश मंत्रालय का दल, नशीद की सुनवाई रद्द

माले : माले स्थित भारतीय उच्चायोग में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के शरण लेने के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच आज भारतीय अधिकारियों के एक उच्चस्तरीय दल ने यहां के विदेश मंत्री अब्दुल समद अब्दुल्ला से मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव हषर्वर्धन श्रींगला के नेतृत्व वाले दल ने अब्दुल्ला से मुलाकात की और इस मुद्दे के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस दल का मुख्य लक्ष्य स्थिति के समाधान में भारतीय उच्चायोग की मदद करना है।

मालदीव की अदालत ने उस वक्त आज की सुनवाई रद्द कर दी जब पुलिस ने सूचित किया कि वह नशीद को शाम चार बजे तक पेश नहीं कर पाएगी। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के प्रवक्ता मसूद इमाम ने कहा कि दूसरे गिरफ्तारी वारंट की मियाद पूरी होने के बाद नशीद एक स्वतंत्र व्यक्ति हैं और भारतीय उच्चयोग से बिना भय के बाहर आ सकते हैं। मसूद ने यह भी कहा कि अगर नशीद अदालत से लगातार दूर रहते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में ही निर्णय दिया जा सकता है।

उधर, माले सिटी काउंसिल ने भारतीय उच्चायुक्त डी एम मलय को पत्र लिखर मांग की है कि नशीद की सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव की दिशा में भारत सहयोग करे। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कल नई दिल्ली में कहा था कि स्थिति के हल होने पर भारत को सर्वाधिक खुशी होगी। उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी तरीके और रास्ते का समर्थन करेंगे जिससे मौजूदा स्थिति का हल हो सके। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 19:19

comments powered by Disqus