अब्बास को शांति का साझेदार बताने से नेतन्याहू असहमत

अब्बास को शांति का साझेदार बताने से नेतन्याहू असहमत

अब्बास को शांति का साझेदार बताने से नेतन्याहू असहमतयरूशलम : इस्राइल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेज और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास को लेकर वैचारिक रूप से अलग अलग ध्रुवों पर नजर आ रहे हैं। पेरेज ने अब्बास को शांति के लिए सच्चा साझेदार बताया है तो नेतन्याहू ने इस पर खुलकर असहमति जताई है।

अब्बास ने इस्राइल के चैनल को दिए साक्षात्कार में इस यहूदी राष्ट्र के खिलाफ हिंसा को खारिज किया। इस पर पेरेज ने उनकी जमकर सराहना की है तो अगले साल चुनाव में जा रहे नेतन्याहू ने कहा कि अब्बास के बयान और कार्रवाई में कोई मेल नहीं है।

अब्बास ने ‘चैनल-2’ ने कहा कि जब वह सत्ता में हैं तब तक किसी को हिंसा की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा, मेरे लिए फलस्तीन 1967 का है जिसकी राजधानी पूर्वी यरूशलम है। आज वेस्ट बैंक और गाजा फलस्तीन है तथा बाकी इस्राइल हो गया है। अब्बास ने कहा, हम आतंकवाद और हिंसा का समर्थन नहीं करेंगे। हम सिर्फ कूटनीति और शांतिपूर्ण माध्यमों के जरिए आगे बढ़ेंगे।

उनके इस बयान पर इस्राइली राष्ट्रपति पेरेस ने कहा, उनके ये साहसी शब्द इस बात को साबित करते हैं कि वह शांति के लिए सच्चे साझेदार हैं। उन्होंने कहा, अब्बास ने आतंकवाद को खारिज किया है।.. उनके बयान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उधर, इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पेरेज से अलग राय रखी। उन्होंने कहा, ‘‘अब्बास की कथनी और करनी में कोई मेल नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 11:05

comments powered by Disqus