Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 03:01
इस्लामाबाद: बीमार चल रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह सिर्फ संवैधानिक प्रावधानों के जरिए पद से हटेंगे और फिलहाल उनका पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
उपचार के लिए दुबई गए जरदारी ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं, लेकिन उपचार कर रहे चिकित्सकों ने मुझे फिलहाल पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है।’
जरदारी ने कहा कि संवैधानिक प्रावधान को उन पर पद छोड़ने के लिए थोपा जाएगा तो वह इसे खारिज कर देंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 15:23