`अभी भी मास्को हवाई अड्डे के ट्रांजिट जोन में हैं स्नोडेन`

`अभी भी मास्को हवाई अड्डे के ट्रांजिट जोन में हैं स्नोडेन`

मास्को : अमेरिकी खुफिया विभाग की गोपनीय सूचनाएं लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन अभी भी मास्को हवाई अड्डे के ट्रांजिट जोन में फंसे हुए हैं और उनकी भविष्य की योजनाएं अभी भी अनिश्चित हैं। एक वकील ने आज स्नोडेन से भेंट के बाद यह बातें कहीं।

ट्रांजिट जोन में स्नोडेन से मिलने के बाद क्रेमलिन समर्थक वकील एनातोली कुचेरेना ने संवाददाताओं से कहा, वह यहीं रह रहे हैं। वह यहीं ट्रांजिट जोन में हैं । शरण के लिए पिछले सप्ताह रूस से अनुरोध करने वाले स्नोडेन के बारे में अटकलें लगायी जा रही थीं कि आज उन्हें दस्तावेज मिल जाएंगे और वह रूस की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे। लेकिन वकील के बयान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

कुचेरेना ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने स्नोडेन को ऐसा कोई भी दस्तावेज दिया है जो उन्हें आधिकारिक रूप से शरण पाने वाले की तरह ट्रांजिट जोन से बाहर निकलने की अनुमति देगा।

उन्होंने कहा, जहां तक आज की बात है, उन्हें यह दस्तावेज नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है क्योंकि रूस में यह अपनी तरह का पहला मामला है। कुचेरेना ने कहा कि वह हवाई अड्डे से जाएंगे या कब जाएंगे यह अभी तक ‘अनिश्चित’ है हालांकि स्नोडेन रूस में रहने के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा, कमोबेश वह ठीक हैं, लेकिन वह अपने प्रश्न के उत्तर का इंतजार कर रहे हैं। वकील ने कहा, अभी तक उनकी रूस से बाहर जाने की कोई योजना नहीं है। वह अच्छे व्यवहार के लिए रूस को धन्यवाद देते हैं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 00:24

comments powered by Disqus