Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 06:33
वाशिंगटन : अफगानिस्तान में तैनात अमरीकी सैनिकों के बर्ताव से अमरीका एक बार फिर शर्मसार हुआ है। अफगानिस्तान के जाबोल प्रांत में अमरीकी सैनिकों ने आतंकियों के शवों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। कुछ सैनिक शवों के साथ मुस्करा रहे थे जबकि कुछ हाथ में मृतकों के अवशेष लिए हुए थे। अमरीकी सैनिकों की ये तस्वीरें एक अमरीकी समाचार पत्र में छपी है।
अपने सैनिकों के इस बर्ताव की कड़ी आलोचना करते हुए अमरीकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा के प्रवक्ता जॉर्ज लिटल ने कहा है कि घटना में शामिल सैनिकों को सजा दी जाएगी। ये तस्वीरें किसी भी प्रकार से अफगानिस्तान में तैनात अधिकतर अमरीकी सैनिकों के मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं। जिस किसी को भी इस अमानवीय कृत्य के लिए दोषी पाया जाएगा उसे सैन्य न्याय व्यवस्था के तहत सजा दी जाएगी।
अफगानिस्तान में अमरीका के राजदूत रायन क्रोकर ने भी सैनिकों की इस हरकत को अनैतिक करार दिया है। क्रोकर ने कहा है कि ये तस्वीरें हजारों अमरीकी सैनिकों और आम लोगों के बलिदानों का अपमान है जिन्होंने बड़ी निष्ठा से अफगानिस्तान में अपनी भूमिका निभाई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 14:18