Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 23:40
तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने अपनी कैबिनेट की एकमात्र महिला मंत्री मारिजेह वाहिद दस्तजर्दी को बर्खास्त कर दिया है। मारिजेह ईरान की स्वास्थ मंत्री थीं और उन्होंने कई दवाओं की कीमत में इजाफे की पेशकश की थी क्योंकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल की कीमत में कमी आई है।
अहमदीनेजाद ने दवाओं की कीमत में इजाफे के प्रस्ताव का विरोध किया और इस महिला मंत्री को बाहर का रास्ता दिखा दिया। ईरान करीब 97 फीसदी दवाओं का उत्पादन अपने यहां करता है, लेकिन इसके कुछ तत्वों को आयात करता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 23:40