`अमेरिका-अफगानिस्तान द्विपक्षीय समझौता ठप`

`अमेरिका-अफगानिस्तान द्विपक्षीय समझौता ठप`

वाशिंगटन : अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता ठप पड़ा हुआ है और एक अमेरिकी अधिकारी ने इस संबंध में वार्ता जल्द शुरू होने की संभावना जतायी है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों देश नवंबर की अंतिम समय सीमा से पूर्व समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने यहां संवाददाताओं को बताया, मेरी समझ यह है कि यह (बीएसए वार्ता) अभी भी ठप है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा उनके अफगानी समकक्ष हामिद करजई ने जनवरी में कहा था कि अफगानिस्तान तथा क्षेत्र में पूर्ण स्थिरता सुनिश्चित करने और हिंसा समाप्ति के लिए अफगानिस्तान की अगुवाई और उसके स्वामित्व में शांति तथा सुलह समझौते की प्रक्रिया निश्चित रास्ता है।

वेंट्रेल ने कहा कि लेकिन दोनों ने उसी बैठक में इस बात पर भी सहमति जतायी थी कि 2014 के बाद वहां सैनिकों की मौजूदगी बनाए रखी जाए जो सक्षम और प्रभावी अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों की मदद करे और ऐसे में द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता दोनों देशों के हित में है।

वेंट्रेल ने कहा, इसलिए अमेरिका एक शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और एकजुट अफगानिस्तान का समर्थन करता है। हम शांति और सुलह समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं। और हम ऐसे बीएसए को संपन्न कराने के लिए अफगानिस्तान के साथ समझौते के लिए तैयार हैं जो हमारे साझा हितों का समर्थन करता हो। पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता अफगानिस्तान में अमेरिका की मौजूदगी का भविष्य तय करेगा। सवालों के जवाब में वेंट्रेल ने कहा कि अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता पर कोई नयी जानकारी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि अफगान, अफगानी लोगों के साथ बैठकर अपने भविष्य के बारे में बातचीत शुरू करें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 14:38

comments powered by Disqus