Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 06:52
वाशिंगटन : चीन के उप राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले महीने अमेरिका आएंगे और यहां अपने समकक्ष जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन के आमंत्रण पर चीन के उप राष्ट्रपति 14 फरवरी को व्हाइट हाउस आएंगे।
पिछले साल चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ वाशिंगटन आए थे। तब उन्होंने और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पारस्परिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने अपने देशों के उप राष्ट्रपतियों की एक दूसरे के देश में यात्रा की घोषणा की थी। शी जिनपिंग की यात्रा इसी घोषणा के सिलसिले में है।
व्हाइट हाउस ने बताया कि वाशिंगटन में चीनी उप राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे। शी आइओवा और कैलिफोर्निया भी जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 12:22