Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 09:35

संयुक्त राष्ट्र : एक बड़ी कूटनीतिक बाधा को पार करते हुए प्रतिद्वंद्वी देश अमेरिका और ईरान के विदेश मंत्री पहली बार विवादित ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर बैठक करेंगे। 30 साल में पहली बार दोनों देशों के बीच होने वाली यह बैठक गुरूवार को आयोजित की जाएगी।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और ईरान के नए विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ अपने ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी और रूस से आए समकक्षों के साथ इस बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होनी है।
इसके अलावा व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने इस सप्ताह न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर राष्ट्रपति बराक ओबामा और नए ईरानी समकक्ष हसन रूहानी के बीच बैठक की संभावना से भी इंकार नहीं किया।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा उपसलाहाकार बेन रोड्स ने कल न्यूयॉर्क में कहा, ‘यदि ईरानी सरकार अपने परमाणु कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं के निवारण के लिए किए गए वायदों को निभाती है तो हम उनके साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कैरी अपने पी-5-प्लस-1 के समकक्षों के अलावा ईरानी विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे ताकि हम पी5-प्लस-1 के साथियों के साथ मिलकर ईरान का अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप आना सुनिश्चित कर सकें।’ रोड्स ने कहा, ‘‘लेकिन अभी तक हमने राष्ट्रपति रोहानी के साथ किसी बैठक का समय निर्धारित नहीं किया है। हम किसी भी तरह की वार्ता की संभावना से इंकार नहीं करते।’
ईरान के तेल निर्यात रोकने की मुहिम चलाने वाले अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत में प्रगति के बिना उसपर लगाए गए प्रतिबंधों को नहीं हटाएगा। अमेरिका का कहना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से परमाणु हथियार विकसित किए जा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 09:35