Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 04:56
वाशिंगटन : अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहे भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों का उदय अमेरिका की कीमत पर नहीं होना चाहिए।
सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा, ‘वैश्वीकरण, चीन, भारत, ब्राजील तथा अन्य देशों की शानदार आर्थिक वृद्धि दर, चीन का राजनीतिक और सैन्य क्षेत्र में बढ़ता कद, ऊर्जा संसाधनों को लेकर प्रतिस्पर्धा, 2008 का आर्थिक संकट तथा कमजोर सुधार, हमारा बढ़ता राष्ट्रीय कर्ज जैसे कई कारण विश्व नेतृत्व के लिए अमेरिका की क्षमता को कम कर रहे हैं।’
मैरीलैंड के अनापोलिस में अमेरिकी नौसेना अकादमी में उन्होंने कहा, ‘लेकिन तमाम समस्याओं के बावजूद हम न केवल वैश्विक बदलाव में मजबूती से खड़े हैं बल्कि उसका उपयोग अपनी प्रगति को गति देने में कर रहे हैं तथा दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं। नई आर्थिक शक्तियों..चीन, भारत, ब्राजील तथा अन्य का विस्तार दुनिया में हमारे पास जो मौके और प्रभाव हैं, उसकी कीमत पर नहीं होना चाहिए।’
हालांकि मैक्केन ने कहा कि जो भी बदलाव हो रहा है, अमेरिका के पास दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है। अधिकतर देश भी चाहते हैं कि अमेरिका विश्व को नेतृत्व दे और यह उसके भविष्य तथा मानवता के भविष्य के लिए जरूरी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 10:37