Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 12:09
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से खुद उनकी ही डेमोक्रेटिक पार्टी के आठ सांसदों ने आग्रह किया है कि वह देश की ड्रोन नीति को सार्वजनिक करें। इन कांग्रेस सदस्यों का तर्क है कि देश के हर नागरिक को इससे संबंधित कानूनी आधार को जानने का अधिकार है।
राष्ट्रपति ओबामा को लिखे पत्र में इन सांसदों ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों समेत अन्य लोगों की हत्या की अनुमति दिए जाने का हमारे संविधान, हमारे देश के महत्वपूर्ण मूल्यों, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा तथा भविष्य की अंतरराष्ट्रीय नीति पर भारी असर होगा। सांसदों ने यह बात 2011 में यमन में ड्रोन हमले में मारे गए अलकायदा के विचारक अनवर अल अवलाकी के संदर्भ में कही जो एक अमेरिकी नागरिक था।
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि सरकार को नागरिकों को जीवन से वंचित करने का अधिकार दिए जाने और इसके लिए कानूनी आधार का ब्यौरा नहीं दिए जाने से एक खतरनाक उदाहरण स्थापित होगा तथा यह ऐसी बात है जिसके बारे में अमेरिका कभी नहीं चाहेगा कि दूसरे देश भी ऐसा करें। इस पत्र की एक प्रति मीडिया को उपलब्ध कराई गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 12:09