Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 13:18
ज़ी न्यूज ब्यूरोलाहौर : जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद ने पाकिस्तान को बचाने के लिए अमेरिका के खिलाफ जेहाद छेड़ने का आह्वान किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सईद के आह्वान को एक धर्मोपदेश के रूप में उद्धृत करते हुए लिखा है, 'लड़ाई का वक्त आ गया है। हमारे पास आओ, हम आपको जिहाद का मतलब बताएंगे।'
सईद ने कहा, 'अमेरिका को भी मेरे नाम से डर लगता है। यह वही जिहाद है जिसने सोवियत संघ को तोड़ा। अमेरिका भी इस जिहाद को समझने में विफल साबित हुआ है। एक ऐसा जिहाद जिसका अहसास अमेरिकी विश्लेषकों और पत्रकारों को भी नहीं है। पाकिस्तान में कई पार्टियां हैं लेकिन अमेरिका ने जमात-उद-दावा को ही संदेश क्यों भेजा है, क्योंकि हम जिहादी हैं।'
सईद का जिहाद का आह्वान अमेरिका द्वारा उसके ऊपर 50 करोड़ का इनाम आने के बाद सामने आया है। सईद ने कहा कि मीडिया जिहाद के खिलाफ है क्योंकि उसपर पश्चिमी देशों का प्रभाव है और जिहाद को वह हेय दृष्टि से देखता है। इस बीच, दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल के कार्यकर्ता भी जमात-उद-दावा के समर्थन में सड़कों पर उतर आया है और एक पवित्र युद्ध के लिए अमेरिकी झंडे को जलाने का आह्वान भी किया है।
First Published: Sunday, April 8, 2012, 10:44