अमेरिका के दौरे पर पहुंची आंग सान सू ची

अमेरिका के दौरे पर पहुंची आंग सान सू ची


वाशिंगटन : म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची मंगलवार को यहां अपने 17 दिवसीय तूफानी दौरे पर अमेरिका पहुंच गई । वर्ष 2010 में नजरबंदी से रिहा होने के बाद उनकी अमेरिका की यह पहली यात्रा है।

नोबल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची को इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘कांग्रेस स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। उनकी यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब ओबामा प्रशासन म्यामां पर बचे हुये प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहा है।

आंग सान सू ची का वाशिंगटन में कल विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और बाद में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मिलने से का कार्यक्रम है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह हमारे देश के साथ शिक्षा, सुधारों और इस तरह की अन्य चीजों को बनाये रखने की प्रबल समर्थक रही हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल बर्मा (म्यामांर) में जो परिवर्तन और सुधार के कदम उठाए गए हैं, वे गुणात्मक और परिमाणात्मक रूप से ज्यादा विस्तृत और गहरे हैं जो हमने पहले कभी नहीं देखा। इसके तहत आंग सान की पार्टी को चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई और कैदियों को रिहा किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 10:54

comments powered by Disqus