Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 15:37
मैक्सिको सिटी : मैक्सिको की राजधानी के बाहरी इलाके में एक धार्मिक स्थल शिविर पर बंदूकधारियों के एक समूह ने हमला कर सात नाबालिक लड़कियों के साथ बलात्कार किया जबकि अन्य लोगों के साथ लूटपाट की ।
अभियोजन कार्यालय के एक वक्तव्य में शनिवार को बताया गया कि घटना गुरुवार रात को घटी जिसमें मैक्सिको शहर के बाहर कोलिब्री पार्क स्थित किशोर प्रार्थना शिविर को निशाना बनाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि शिविर में करीब 90 लड़के और लड़कियां मौजूद थे जो प्रार्थनाओं और धार्मिक अध्ययन में अपना समय दे रहे थे।
वक्तव्य में बताया गया कि हमलावरों में करीब दर्जन भर हथियारबंद लोग थे जिन्होंने सात नाबालिग लड़कियों के साथ यौन दुष्कर्म किया और अन्य लोगों के साथ मारपीट की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 15:37