अमेरिका के पेट्रोकेमिकल संयंत्र में विस्फोट, 2 की मौत

अमेरिका के पेट्रोकेमिकल संयंत्र में विस्फोट, 2 की मौत

ह्यूस्टन : अमेरिका के मध्य लूसियाना में एक पेट्रोकेमिकल संयंत्र में विस्फोट के बाद लगी आग में दो श्रमिकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि गुरूवार को विलियम्स ओलफिन्स संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गयी। इस हादसे में गंभीर रूप से जले 47 वर्षीय स्कॉट थ्रोवर की कल अस्पताल में मौत हो गयी। हादसे में घायल 29 वर्षीय जी ग्रीन की भी कल ही मौत हो गयी।

लूसियाना के गवर्नर भारतीय मूल के बॉबी जिंदल ने श्रमिकों की मौत पर शोक जताया है। अभी संयंत्र के दो कर्मचारी और चार ठेकेदार अस्पताल में भर्ती हैं जबकि करीब 100 लोगों का इलाज किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 16:37

comments powered by Disqus