अमेरिका के सात राज्यों में अलर्ट - Zee News हिंदी

अमेरिका के सात राज्यों में अलर्ट

 



न्यूयॉर्क. अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में इरीन के प्रकोप के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयार्क, वर्जीनिया, मैसाचूसेटस, कनेक्टीकट और रोड आईलैंड समेत सात राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी. राष्ट्रपति ओबामा ने नॉर्थ कैरोलीना में आपातकाल की घोषणा के बाद दिन में न्यूयार्क में भी आपातकाल की घोषणा कर दी.

कल रात अपनी छुटि्टयां बीच में ही छोड़कर व्हाइट हाउस लौटे ओबामा ने देर रात वर्जीनिया और मैसाचूसेटस समेत सात राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया था.

ओबामा की इस घोषणा से संघीय सरकार के आंतरिक सुरक्षा विभाग और संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी को आपदा राहत प्रयासों में समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी और तूफान की जद में आने वाले इलाकों में जानमाल की सुरक्षा के बेहतर राहत एवं बचाव उपाय करने के साथ ही जरूरी आपात उपायों में भी सहायता मिल सकेगी.

 

इधर तूफान इरीन को तट की तरफ बढ़ता देख फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलीना, वर्जीनिया, मैरीलैंड, डेलवेयर, न्यूजर्सी, कनैक्टीकट और न्यूयार्क के गवर्नरों ने पहले ही आपातकाल की घोषणा कर दी थी. लगभग ढाई लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.

First Published: Sunday, August 28, 2011, 13:27

comments powered by Disqus