अमेरिका के साथ मिलकर हथियार विकसित और निर्यात करना चाहता है भारत

अमेरिका के साथ मिलकर हथियार विकसित और निर्यात करना चाहता है भारत

वाशिंगटन : पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारत हथियारों को विकसित और निर्माण के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करना चाहता है तथा इसके साथ ही संयुक्त रूप से इसका निर्यात भी करना चाहता है।

जर्मनी में 49 वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इतर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ हाल में भेंट के बाद अमेरिका उप रक्षा मंत्री एस्टन बी कार्टर ने कहा ‘‘भारतीय न न केवल हमसे हथियार प्रणाली खरीदना चाहते हैं बल्कि वे आपसी तालमेल से साथ मिलकर इसे विकसित और इसका निर्माण भी करना चाहते हैं..जिसे हम संयुक्त तौर पर कर सकें। ’’
कार्टर-मेनन की भेंट के बाद पेंटागन के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘आपसी हित से जुड़े मुद्दे पर दोनों के बीच सकारात्मक वार्ता हुयी।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 23:19

comments powered by Disqus