अमेरिका को कायाकल्प की जरूरत : पॉल रेयान

अमेरिका को कायाकल्प की जरूरत : पॉल रेयान

अमेरिका को कायाकल्प की जरूरत : पॉल रेयानटैंपा : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उनकी ‘विफल’ नीतियों और ‘नारों के भरोसे’ चलने देने की आलोचना करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पॉल रेयान ने कहा है कि देश को अब कायाकल्प की जरूरत है।

टेंपा में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में रेयान ने कहा, ‘अब बस दिशाहीन राष्ट्रपति बचे हैं जो उन नारों के सहारे हैं जो थके मालूम पड़ते हैं और उस क्षण को थामे हैं जो बीत चुका है मानो बीत चुके कल की हवा में पार पाने का प्रयास करता कोई जहाज हो।’ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि ओबामा प्रशासन के पास अब नए विचारों की कमी हो गई है।

उन्होंने कहा कि चार साल के भटकाव के बाद अब अमेरिका को एक कायाकल्प की जरूरत है और इस काम के लिए जो व्यक्ति उपयुक्त हैं, वह हैं गवर्नर मिट रोमनी। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी विपक्षियों को अपने रिकॉर्ड के बारे में इतना शांत और सत्ता बचाए रखने के लिए इतना हताश होते नहीं देखा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 13:00

comments powered by Disqus