Last Updated: Friday, February 17, 2012, 15:17
इस्लामाबाद : फारस की खाड़ी में तनाव के बीच पाकिस्तान ने ईरान को भरोसा दिलाया कि तेहरान पर हमला होने की स्थिति में वह अमेरिकी सुरक्षा बलों को किसी तरह की मदद मुहैया नहीं कराएगा।
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान ईरान और अफगानिस्तान के अपने समकक्षों को इस बारे में विश्वास दिलाया। इस सम्मेलन में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद भी शामिल हुए। जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान ईरान पर हमले के लिए अमेरिका को अपने वायु ठिकानों का इस्तेमाल नहीं करने देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और ईरान को एक दूजे की जरूरत है तथा कोई विदेशी दबाव दोनों के रिश्तों को प्रभावित नहीं कर सकता।
ईरान के साथ गैस पाइपलाइन के समझौते के संदर्भ में अमेरिकी दबाव के जवाब में जरदारी ने कथित तौर वाशिंगटन से कहा कि वह यह नहीं बता सकता कि पाकिस्तान को किसके साथ व्यापार करना और किसके साथ नहीं। जरदारी की इस कथित टिप्प्णी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 20:47