Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 03:23
न्यूयॉर्क: अमेरिका के इतिहास में क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़े घपले का पर्दाफाश हुआ है. इसमें 111 लोग आरोपी बनाए गए हैं जिसमें भारतीय मूल के 13 लोग हैं. इनपर आरोप है कि इन लोगों ने अमेरिका और यूरोप के हजारों कस्टमरों के क्रेडिट कार्ड का पर्सनल डेटा चुराकर मई 2010 से सितंबर 2011 के बीच एक करोड़ 30 लाख डॉलर के महंगे सामान खरीदे और उन्हें बेच डाला. आरोपियों में 86 को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि 25 की तलाश जारी है.
असल में घपला चलाने वाले क्वींस काउंटी (न्यू यॉर्क) के पांच गैंग हैं और ये लोग उनके मेंबर हैं. इमरान खान, अली ख्वेज, एंटनी मार्टिन, संजय देवशरण और अमर सिंह घपला गैंग के बॉस हैं. भारतीय मूल के जो लोग आरोपी हैं, उनके नाम हैं : विष्णु हरिलाल, रवींद्र सिंह, अमर सिंह, नेहा पंजाबी सिंह, रवि रामरूप और कमल सांसी.
दर्जनों फोन पर हजारों बातचीत की टैपिंग के बाद इस घपले का खुलासा हुआ है. इनके पास कई ब्लैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के अकाउंट नंबरों की लिस्ट थी.
क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने कहा कि लॉ एजेंसियों के सामने आइडेंटिटी चोरी या क्रेडिट कार्ड घपले के अब तक जितने केस आए हैं, उनमें यह सबसे बड़ा है और सबसे ज्यादा प्लानिंग के साथ किया गया है.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 09:02