Last Updated: Monday, August 6, 2012, 00:27

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
न्यूयॉर्क : अमेरिका के विस्कोंसिन स्थित एक गुरुद्वारे में आज सुबह की प्रार्थना के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की खबर है और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें कुछ की हालत नाजुक है, वहीं खबर यह भी है कि बच्चों को बंधक बना लिया गया है।
मिलवायूकी-विस्कोंसिन जर्नल सेंटिनल की खबरों के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना विस्कोंसिन के दक्षिण में मिलवायूकी के ओक क्रीक में पूर्वाह्न 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। ओक क्रीक न्यूयार्क से करीब 1250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सीएनएन ने एक अस्पताल के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि दो व्यक्तियों को फ्रोडटर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य व्यक्ति गहन चिकित्सा इकाई में नाजुक स्थिति में भर्ती है तो एक को ऑपरेटिंग रूम में भेजा गया है।
मिलवायूकी सेंटिनल की खबरों के मुताबिक, गुरुद्वारे के भीतर अब भी दो बंदूकधारी हो सकते हैं जिन्होंने बच्चों को बंधक बना रखा है। रविवार के दिन गुरुद्वारे में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
ओक क्रीक पुलिस, मिलवायूकी काउंटी प्रशासन विभाग और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में और ज्यादा विवरण नहीं दिया है।
शुरूआती खबरों में बताया गया कि गोलीबारी की घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से कहा कि गोलीबारी करने वाला एक भारी भरकम डील डौल वाला गंजा पुरूष था और उसने बिना बाजू वाली टीशर्ट पहन रखी थी। अंतिम बार उसे दो बंदूकों के साथ देखा गया। दो
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बंदूकधारी अभी भी परिसर में हो सकता है। ओक क्रीक पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने संदिग्ध के बारे में अन्य जानकारी नहीं दी है और न ही यह बताया है कि कितने लोग घायल हुए हैं।
गुरुद्वारे में करीब 300-400 लोगों के मौजूद होने की खबर है। गुरुद्वारे का निर्माण करीब छह-साल पहले हुआ था। गुरुद्वारे के बाहर दस से ज्यादा एंबुलेंस तैनात थीं।
रविवार के दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करने के लिए एक सिख ग्रंथी विशेष रूप से भारत से आए हुए थे। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक करीब 12 बच्चों को बंधक बनाया गया है। खबर है कि गुरुद्वारे के प्रमुख को भी गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कई बार अज्ञात बंदूकधारी को निशाना बना कर गोली चलायी। अभी यह नहीं पता चला है कि क्या बंदूकधारी घायल हुआ है या मारा गया। पुलिस ने कहा है कि दूसरा बंदूकधारी गुरुद्वारे के अंदर हो सकता है। मिलवायूकी सेंटिनल के मुताबिक गुरूद्वारे के मुख्य ग्रंथी को शौचालय में बंद कर दिया गया । (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 00:27