अमेरिका: गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

अमेरिका: गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

अमेरिका: गोलीबारी में तीन लोगों की मौतफ्रेस्नो ( अमेरिका ) : पैरोल पर रिहा और कैलिफोर्निया के एक चिकन प्रोसेसिंग प्लांट में काम करने वाले एक व्यक्ति ने प्लांट में गोलीबारी कर दो लोगों को मार डाला तथा दो अन्य को घायल कर दिया । इसके बाद उसने अपनी भी जान ले ली।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 42 वर्षीय लारेंस जोन्स द्वारा कल उठाए गए इस कदम के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है । कल एप्पल वैली फार्म्स में उसकी आधी शिफ्ट बीत चुकी थी कि उसी दौरान यह घटना घटी। उसके साथी कामगारों ने बताया कि जब वह प्लांट पर काम करने पहुंचा था तो तभी से ही कुछ अनमना सा लग रहा था।

पुलिस प्रमुख जैरी डेयर ने बताया कि जोंस का 1990 के दशक से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है । पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 09:10

comments powered by Disqus