Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 04:07
वॉशिंगटन : अमेरिका का लक्ष्य अलकायदा को परास्त करना और अफगानिस्तान में स्थिरता लाना है ताकि वहां की सरकार अपने सशस्त्र बल तैयार कर सके। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अफगानिस्तान के बारे में राष्ट्रपति की रणनीति बहुत साफ है। हमारा लक्ष्य अलकायदा के नेटवर्क को ध्वस्त करना और उन्हें पूरी तरह परास्त करना है।’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अफगानिस्तान में स्थिरता लाना भी है ताकि अफगान सरकार अपने सशस्त्र बल तैयार कर सके जो धीरे-धीरे सुरक्षा का जिम्मा पूरी तरह अपने हाथों में ले लें। हम उन्हें सुरक्षा का दायित्व सौंपने की प्रक्रिया में हैं क्योंकि वहां तैनात अमेरिकी बलों की संख्या हम कम करते जा रहे हैं और हमारे सैनिकों को वापस बुला रहे हैं। यह योजना लिस्बन में नाटो ने बनाई थी और इसके परिणाम के तौर पर वर्ष 2014 के अंत तक सुरक्षा का दायित्व पूरी तरह अफगानों के हाथ में सौंप दिया जाएगा।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 09:40