Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 13:00

रेंचो मिराज (कैलीफोर्निया) : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कल अपनी महत्वपूर्ण पहली शिखर बैठक की। दोनों नेताओं ने अमेरिका और चीन के बीच संबंधों के प्रति एक नये रुख का आह्वान किया।
ओबामा और शी ने कल एक साझेदारी का उद्घाटन किया जो कि आने वाले वषरें में उनके देशों के बीच महत्वपूर्ण संबंधों को आकार प्रदान करेगा। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच मुलाकात कैलीफोर्निया स्थित एनेनबर्ग रिसॉर्ट में हुई। चीन में हाल में सत्ता पर आसीन हुए शी और अमेरिका में राष्ट्रपति के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किए ओबामा के बीच शिखर बैठक का आयोजन दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।
ओबामा ने द्विपक्षीय बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा कि वह चीन के साथ सहयोग का एक नया मॉडल हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने अमेरिकी सैन्य और व्यावसायिक राज और बौद्धिक सम्पदा को निशाना बनाते हुए चीन द्वारा किये जाने वाले कथित इंटरनेट जासूसी प्रयासों की शिकायतों को उठाने का मौका नहीं छोड़ा। ओबामा ने कहा कि दोनों पक्षों को साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ‘‘एक साथ कार्य’’ करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 13:00