Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 09:08
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक और भारतीय-अमेरिकी को अहम पद के लिए नामांकित किया है। इंदिरा तलवानी मेसाचुसेट्स में अमेरिकी जिला न्यायाधीश पद के लिए नामित की गई हैं।
तलवानी दक्षिण एशिया की ऐसी तीसरी नागरिक हैं, जिन्हें ओबामा ने नामित किया है। इससे पहले उन्होंने विन्स छाबरिया और मनीष शाह को नामित किया था। ये दोनों ही अपने लिए स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। नाम को मंजूरी मिल जाने पर इंदिरा फर्स्ट सर्किट में पहली दक्षिण एशियाई न्यायाधीश होंगी।
फिलहाल तलवानी बोस्टन में सीगेल रॉइटमेन एलएलपी में एक साझेदार हैं। यहां वह राज्य और संघीय सुनवाई अदालतों तथा अपीली स्तर पर असैन्य अभियोग से संबंधित कार्य देखती हैं। ओबामा ने कहा कि इन लोगों ने अपना वही कौशल, विशेषज्ञता और ईमानदारी दिखाई है जो अमेरिकी लोग अपनी न्यायिक व्यवस्था से चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 09:08