‘अमेरिका-तालिबान के बीच शांति वार्ता शायद नहीं हो’

‘अमेरिका-तालिबान के बीच शांति वार्ता शायद नहीं हो’

वाशिंगटन : अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत के तालिबान से बातचीत किए बिना कतर से चले जाने के बाद अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और तालिबान के बीच बहुप्रतीक्षित शांति वार्ता शायद नहीं हो सके।

संवाददाताओं ने जब यहां अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल से पूछा कि क्या ऐसी संभावना है कि अमेरिका-तालिबान के बीच वार्ता हो ही नहीं तो उन्होंने कहा, वार्ता शायद नहीं हो। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सप्ताहांत में भी ऐसा कह चुके हैं। हमें कुछ उम्मीदभरे संकेत दिख रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से कुछ समझौते का पालन नहीं किया लेकिन हम चाहते हैं कि यह वापस पटरी पर आए। वेंट्रेल की तरफ से यह बयान तब आया जब आज अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत जेम्स डोबिंस, तालिबान के साथ वार्ता किए बिना ही दोहा से चले गए। डोबिंस इस समय काबुल में हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 08:44

comments powered by Disqus