अमेरिका: दिखेंगे पगड़ी वाले सिख पुलिसकर्मी - Zee News हिंदी

अमेरिका: दिखेंगे पगड़ी वाले सिख पुलिसकर्मी




वाशिंगटन : राजधानी वाशिंगटन में सिख पुलिसकर्मियों को उनके पगड़ी, दाढ़ी सहित अन्य धार्मिक चिह्नों के साथ काम करने की इजाजत मिल गई है। वाशिंगटन डीसी की पुलिस प्रमुख कैथी लेनियर ने बुधवार को नया यूनिफार्म नीति जारी किया। इसके साथ ही वाशिंगटन अमेरिका का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां सिख पुलिसकर्मी धार्मिक चिह्नों के साथ काम करते दिखेंगे।

 

इस नीति का निर्माण सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीईएफ) के सहयोग से किया गया है। इसके अनुसार पुलिसकर्मी यूनिफार्म के रंग की पगड़ी पहनेंगे जिसपर विभाग का बैज लगा होगा। उन्हें दाढ़ी रखने की भी अनुमति होगी। कैथी ने कहा कि अच्छे पुलिस अधिकारियों की कमी को देखते हुए व्यावहारिक रुख अपनाया गया है। अब नौकरी के उचित उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि वाशिंगटन में 3800 सिख पुलिसकर्मी हैं। कैथी ने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे एक सिख के रिजर्व अधिकारी बनने की योजना को त्यागते हुए भर्ती के लिए निवेदन करने से उत्साहित होकर यह नई नीति लाई गई है। एसएएलडीईएफ के कार्यकारी निदेशक जसजीत सिंह ने कहा कि देश की एक प्रमुख संस्था की तरफ से आया यह निर्देश अन्य संस्थाओं के सामने उदाहरण का काम करेगा।

 

उन्होंने कहा कि देश के अन्य भागों में सिख अपने धार्मिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके लिए सिंह ने ट्रैफिक पुलिस में भर्ती के रास्ते खोलने के लिए सिक्ख समुदाय द्वारा नौ साल पहले न्यूयार्क में मुकदमा दायर करने का भी उदाहरण दिया। लास एजेंलिस काउंटी के शेरिफ विभाग ने सिखों को सिर्फ रिजर्व पुलिस अधिकारी बनने की इजाजत दी है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 13:43

comments powered by Disqus