Last Updated: Friday, July 6, 2012, 13:20
न्यूयॉर्क : अमेरिका ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चीन के खिलाफ शिकायत की है। अमेरिका का कहना है कि चीन अमेरिकी वाहनों के आयात पर करीब 3 अरब डॉलर का डंपिंग रोधी शुल्क व अन्य शुल्क लगाकर व्यापार कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। अमेरिकी व्यापार मंत्री रोन किर्क ने कहा कि अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ में विवाद निपटान सलाहकारों से अनुरोध किया है कि वे इन ‘अनुचित शुल्कों’ को खत्म करने के लिए चीन के साथ सुलह करें।
यह तीसरी बार है जब ओबामा प्रशासन ने चीन के व्यापार उपचारों के ‘दुरुपयोग’ को चुनौती दी है। किर्क ने एक बयान में कहा, ‘जैसा कि हम स्पष्ट कर चुके हैं कि ओबामा प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए कि चीन अपने व्यापार कानूनों का उल्लंघन न करे और अमेरिका में बने उत्पादों के निर्यात को बाधित नहीं करने की अपनी अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन न करे, अमेरिका लड़ना जारी रखेगा।’
किर्क ने कहा, ‘अमेरिकी वाहन विनिर्माता व कर्मचारी विकास के समान अवसर पाने के हकदार हैं और हम उनके साथ खड़ा रहने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं।’ ओहायो में एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में कहा था, ‘अमेरिकी प्रतिस्पर्धा से नहीं डरते। हम प्रतिस्पर्धा में विश्वास करते हैं। हम व्यापार में विश्वास करते हैं। अमेरिकी कर्मचारी किसी भी अन्य के मुकाबले बेहतर उत्पाद बनाते हैं। लेकिन हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि प्रतिस्पर्धा स्वस्थ हो।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 13:20