अमेरिका ने अल-लिबी के मारे जाने की पुष्टि की

अमेरिका ने अल-लिबी के मारे जाने की पुष्टि की

वाशिंगटन: अमेरिका ने अलकायदा के दूसरे दर्जे के सरगना अबु याहया अल-लिबी के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी खुफिया समुदाय का मानना है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के एक वर्ष से अधिक समय बाद अलकायदा को यह एक बड़ा झटका लगा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने मंगलवार को अपनी दैनिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हमने उसके मारे जाने की पुष्टि कर ली है।"

अल-लिबी को अलकायदा नेटवर्क का महाप्रबंधक बताते हुए कार्ने ने उसके मारे जाने के स्थान और उसके बारे में खास जानकारी देने से इंकार कर दिया।

कार्ने ने कहा, "अल-लिबी के बाद उसकी जिम्मेदारी लेने वाला फिलहाल कोई स्पष्ट उत्तराधिकारी नहीं है।" अल-लिबी, अलकायदा में अयमान अल-जवाहिरी के बाद दूसरे दर्जे के नेता के रूप में उभरा था। लादेन के मारे जाने के बाद संगठन का नेतृत्व जवाहिरी के हाथों आ गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 11:33

comments powered by Disqus