Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 18:18
यरूशलम : अमेरिका ने ईरान पर संभावित हमले के संबंध में अपनी आकस्मिक योजनाओं की जानकारी अपने करीबी सहयोगी इजरायल के साथ साझा की है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
एक अमेरिकी अधिकारी ने ‘हार्तीज’ अखबार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉन डोनीलोन ने दो हफ्ते पहले यरूशलम की अपनी यात्रा के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू के साथ इस ब्योरे को साझा किया था।
बताया जा रहा है कि नेतन्याहू ने तीन घंटे तक चले उस रात्रिभोज की मेजबानी की, जिसमें डोनीलोन भी मौजूद थे। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार याकोव अम्रिडोर के भी इस दौरान कुछ देर के लिए वहां मौजूद रहने की बात कही जा रही है।
अखबार के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए डोनीलोन ने नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका द्वारा इस तरह की तैयारी न सिर्फ इजरायली चिंताओं को कम करना है, बल्कि अमेरिका ऐसी स्थिति के लिए भी खुद को तैयार कर रहा है जिसमें वार्ता प्रक्रिया बेनतीजा समाप्त होने की नौबत आए तथा सैन्य कार्रवाई आवश्यक हो जाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 18:18