अमेरिका ने ईरान से मांगा अपना ड्रोन - Zee News हिंदी

अमेरिका ने ईरान से मांगा अपना ड्रोन

वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान से अपने ड्रोन विमान को वापस करने की मांग की है जिसके बारे में तेहरान का कहना है कि उसने इसे उस समय मार गिराया था जब यह उसके हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहा था। अमेरिका को हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि ईरान ड्रोन वापस करेगा।

 

 

विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा, ‘हमने ईरान से हमारा विमान वापस करने की औपचारिक मांग की है और ऐसी स्थिति में हम दुनिया की किसी भी सरकार से ऐसा ही करेंगे।’ हिलेरी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ईरान उनकी बात मानेगा, ‘लेकिन हम ब्रिटेन जैसे अपने सभी मित्रों से सलाह लेकर जरूरी कदम उठा रहे हैं।’

 

तेहरान की तरफ से पहले ही यह बयान आ चुका है कि वह अमेरिकी ड्रोन वापस नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह अब ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ड्रोन के ईरान के पास होने से अमेरिकी सुरक्षा पहलुओं पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 11:24

comments powered by Disqus