अमेरिका ने एफ-35 लड़ाकू विमानों की उड़ानें रोकीं

अमेरिका ने एफ-35 लड़ाकू विमानों की उड़ानें रोकीं

वाशिंगटन : अमेरिका ने लॉकहीड मार्टीन एफ-35 लड़ाकू विमानों की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक लड़ाकू विमान के इंजन में खराबी पाए जाने के बाद इस लड़ाकू विमान की सारी उड़ानें रद्द कर दी गईं। अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया कि विमान के इंजनों की जांच के नियमित कार्यक्रम में यह खराबी सामने आई।

रक्षा विभाग ने कहा, `एहतियात के तौर पर सभी एफ-35 लड़ाकू विमानों की उड़ानें जांच प्रक्रिया पूरी होने तक रोक दी गई हैं।` इस निलंबन प्रक्रिया में जांच में शामिल 17 लड़ाकू विमान तथा फ्लोरिडा एवं एरिजोना में प्रशिक्षण में इस्तेमाल हो रहे 34 लड़ाकू विमानों की उड़ानें रोक दी गई हैं। पेंटागन के सबसे महंगे शस्त्र कार्यक्रमों की यह दूसरी नाकामयाबी है।

इससे पहले जनवरी में पेंटागन ने 25 एफ-35बी लड़ाकू विमानों को निर्माण की कमियों के चलते उड़ान भरने से रोक दिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 20:59

comments powered by Disqus