Last Updated: Friday, September 27, 2013, 10:05
कैलिफोर्निया : अमेरिकी वायुसेना ने कैलिफोर्निया से माइन्यूटमेन 3 अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र (इंटरकॉन्टीनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल) आईसीबीएम का प्रायोगिक परीक्षण किया। यह प्रक्षेपास्त्र कल अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 10 बज कर 33 मिनट पर वैन्डेनबर्ग एयरफोर्स बेस से दागा गया।
वैन्डेनबर्ग एयरफोर्स बेस से यह इस सप्ताह माइन्यूटमेन का दूसरा प्रक्षेपण था। पहला प्रक्षेपण रविवार की सुबह किया गया था। एयरफोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने बताया कि परीक्षण सफल रहा। गोपनीय मिशन होने की वजह से और जानकारी नहीं दी गई।
20 वीं एयरफोर्स के उप कमांडर कर्नल स्कॉट फॉक्स ने एक बयान में कहा कि यह परीक्षण देश की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का स्पष्ट प्रदर्शन था। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 10:05