Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 09:29

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने केन्या के एक शॉपिंग मॉल में हुए आतंकी हमले को घृणित करार देते हुए इसकी निन्दा की है जिसमें 39 लोग मारे गए हैं। अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ केन्या के प्रयासों में सहायता का संकल्प किया। अमेरिकी विदेश विभाग ने कल कहा कि ऐसी खबरें हैं कि घायल हुए करीब 150 लोगों में अमेरिकी भी शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी अलकादा से जुड़े सोमालियाई आतंकी समूह अल शबाब ने ली है।
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता कैटलिन हेडन ने कहा, अमेरिका, नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल में निर्दोष लोगों पर आतंकवादियों के घृणित हमले की कड़ी निन्दा करता है। उन्होंने कहा, इस जघन्य अपराध के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए और हम केन्या सरकार को अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 09:29